क्रिकेटर यश धुल का जीवन परिचय – Yash Dhul Biograpy In Hindi

Yash Dhul Biograpy In Hindi: दोस्तों आपने तो ICC वर्ल्ड कप 2021 के नायक रहे यश धुल का नाम तो अवश्य सुना होगा । इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में यश धुल का जीवन परिचय ( Yash Dhul Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से बतायेगे ।

Yash Dhull Biography In Hindi
Yash Dhull Biography In Hindi

Image source :- Instagram

दोस्तो यश धुल एक 19 साल के इंडियन क्रिकेटर है। जिन्होंने साल 2022 में हुए ICC अंडर-19 विश्वकप में भारत की अगुवाई की थी। और उनके ही अगुवाई में भारत ने 2022 के icc अंडर-19 विश्वकप को पांचवी बार जीता।

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम उनके क्रिकेट करियर, उनके निजी जिंदगी और उनके आने वाले आईपीएल में परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देंगे। 

Yash Dhul Biograpy In Hindi (यश धुल का जीवन परिचय)

दोस्तो यश धुल एक मिडिल ऑर्डर के राइट हैंडेड बैट्समैन है। जिन्होंने 12 साल के उम्र में पहली बार दिल्ली के अंडर-14 टीम की कैप्टेसी की थी। दोस्तो इसके बाद यश धुल ने दिल्ली के ही अंडर-16 और अंडर-18 की भी कैप्टेंसी की है। दोस्तो यश धुल ने बचपन से ही क्रिकेट खेलते आए है। 

यश धुल का क्रिकेटर बनने का संघर्ष

दोस्तो यश धुल का जन्म 11 नवंबर 2002 को दिल्ली में हुआ था। दोस्तो यश धुल के माता का नाम नीलम है। और उनके पिता का नाम विजय धुल है। दोस्तो इनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है। 

इन्होंने अपनी क्रिकेट की शुरुआत भी दिल्ली के बाल भवन एकेडमी से ही की थी। दोस्तो यश धुल के पिता एक कास्मेटिक ब्रांड के सेल्स मैनेजर है। और इनके दादाजी आर्मी में थे। इनकी माताजी एक हाउसवाइफ है। Yash Dhul Biograpy In Hindi

दोस्तो यश धुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत ही शौक था। इनके क्रिकेट के हुनर को सबसे पहले इनकी माता जी ने पहचाना। और इसके बाद इनकी माता ने इनको क्रिकेटर बनाने का फैसला लिया। 

दोस्तो इन्हे क्रिकेटर बनाने के लिए इनके पिता ने अपनी नौकरी तक को छोड़ दिया था। इन्हे क्रिकेट से जुड़ी हर एक चीज दिलाने के लिए इनके माता पिता ने बहुत संघर्ष किया है।

दोस्तो यश धुल के पिता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘वे हमेशा ये सुनिश्चित करना चाहते थे की उनके बच्चे के पास क्रिकेट से संबंधित हर एक चीज उपलब्ध हो। जिसकी उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने में जरूरत हो । उन्होंने उन्हे बेहतरीन इंग्लिश विलो बैट खरीद कर दिया, और उन्हे बेहतरीन किट और गियर खरीद कर दिए। Yash Dhul Biograpy In Hindi

दोस्तो यश को उनके परिवार का पूरा साथ मिला। इसी वजह से उनका ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर ही केंद्रित रहा। जिसकी वजह से वो एक बेहतरीन क्रिकेटर बन पाए है।

यश धुल का क्रिकेट करियर

दोस्तो यश धुल का क्रिकेट 4 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था जब इनकी मां ने इन्हे बिना बैट की मदद के सिर्फ अपनी परछाई को देखकर क्रिकेट खेलते हुए देखा था। उसके बाद इनकी मां ने इन्हे पास ही के एक लोकल एकेडमी भारती एकेडमी में क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए एडमिशन करवा दिया। Yash Dhul Biograpy In Hindi

दोस्तो इसके बाद यश धुल बाल भवन स्कूल एकेडमी में चले गए और 11 साल की उम्र होने तक वही पर क्रिकेट की प्रैक्टिस करते रहे। और अपने खेल में सुधार करते रहे। 

11 साल की उम्र में ही यश धुल ने अंडर -16 राजेश पीटर मेमोरियल टूर्नामेंट में खेलने गए थे। जहा पर उन्होंने उस टूर्नामेंट में नॉटआउट 40 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसमे उन्हे पहली बार 500₹ इनाम के तौर पर मिला था। 

इसके बाद 12 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली की अंडर – 14 टीम को रिप्रेजेंट किया था। इसके बाद इन्होंने जनकपुरी में एयरलाइन क्रिकेट एकेडमी को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद यश धुल ने अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ अनबिटन 186 रन बनाए थे। Yash Dhul Biograpy In Hindi

जिससे बाद इन्हे  टीम का कैप्टन बनाया गया। यश धुल की ही कप्तानी में दिल्ली की टीम 8 साल बाद नाकआउट में पहुंची थी। इनके क्रिकेट करियर को एक झटका तब लगा जब नेशनल क्रिकेट एकेडमी की यात्रा से पहले से ही महामारी ने भारत में दस्तक दे दी। 

दोस्तो 19 वर्षीय यश धुल वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट में खेले गए पांच मैचों में DDCA के लिए यश धुल अपने टीम की तरफ से 302 रन 75.50 के शानदार औसत के साथ बनाया। 

यश धुल का अंडर 19 विश्वकप करियर

  • दोस्तो यश धुल का लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण इन्हें ACC अंडर 19 विश्व कप और ICC अंडर-19 2022 का कैप्टन बनाया गया।
  • 15 जनवरी 2022 में हुए अंडर 19 विश्व कप के भारत के पहले मैच में यश धुल ने 100 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली और अपने अंडर 19 विश्व कप शानदार शुरुआत की।
  • दोस्तो इसके बाद यश धुल को कोविड 19 की वजह से युगांडा और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले कुछ मैचों से बाहर कर दिया गया।
  • 29 जनवरी 2022 को यश धुल ने फिर से वापसी की और बांग्लादेश को अंडर 19 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया।
  • दोस्तो इसके बाद 2 फरवरी 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में यश धुल ने अंडर 19 विश्व कप के 2022 मुकाबले में शानदार शतक जड़ा जहा उन्होंने 110 गेंदों पर 110 रन बनाए। 
  • इस मुकाबले में विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार और निशांत सिंधु के महत्वपूर्ण गेंदबाजी स्पेल की मदद से भारत ने 96 रन से मैच जीत लिया।
  • दोस्तो 5 फरवरी 2022 को भारत ने यश धुल के नेतृत्व में इंग्लैंड को 4 विकेट हराकर पांचवी बार अंडर 19 विश्व कप पर कब्जा किया और चैंपियन बना।
  • फरवरी 2022 को विश्वकप जिताने की वजह से भारत के अंडर 19 के कैप्टन को  दिल्ली रणजी ट्रॉफी में शामिल कर दिया गया।
  • यश धुल ने अपने पहले ही रणजी मैच में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मजबूत तमिलनाडु टीम के खिलाफ प्रथम पदार्पण मैच में 150 गेंदों में 113 रन बनाए।

IPL में यश धुल

दोस्तो अभी तक यश धुल ने कोई भी आईपीएल मैच नही खेला है पर उन्हें इस बार दिल्ली कैपिटल टीम ने  50 लाख रुपए देकर खरीदा है। और देखना है की क्या वो अपनी शानदार प्रदर्शन को आईपीएल में भी बरकार रख पाते है की नही। 

हम आशा करते हैं कि इस साल यश धुल अपना पहला आईपीएल मैच खेलगे और अपना अच्छा खेल दिखायेगे । Yash Dhul Biograpy In Hindi

यश धुल का जीवन परिचय

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको यश धुल का जीवन परिचय ( Yash Dhul Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको यश धुल के बारे में जानकारी मिल गयी होगी ।

इसे पढ़े :- 

दोस्तों ऐसे ही क्रिकेट की बहुत साडी जानकारियां जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Yash Dhul Biograpy In Hindiकी जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

1 thought on “क्रिकेटर यश धुल का जीवन परिचय – Yash Dhul Biograpy In Hindi”

Leave a Comment