यश दयाल का जीवन परिचय , क्रिकेट, स्टैट्स, बोलिंग स्पीड, आईपीएल कैरियर | Yash Dayal Biography in Hindi

यश दयाल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जन्म, उम्र, परिवार, नेटवर्थ, बोलिंग स्पीड आईपीएल करियर | Yash Dayal Biography In Hindi, Age, Wiki, IPL Career

यश दयाल भारतीय क्रिकेट जगत का एक उभरता हुआ खिलड़ियों में से एक है, जो अपनी मेहनत और लगन से भारतीय टीम तक आ पहुँचे है। यदि इनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो बहुत ही जल्द ये भारतीय की टीम की तरफ से अपना पर्दापण कर सकते हैं । यश दयाल के आ जाने से भारतीय टीम की फ़ास्ट बोलिंग मजबूत हो जाएगी । आज हम आपको यश दयाल का जीवन परिचय (Yash Dayal Biography In Hindi) के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं ।

यश दयाल के खुसी का कोई ठिकाना नही रहा , जब फरवरी 2022 में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले यश दयाल को 3.2 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते हुए गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 का ख़िताब अपने नाम किया ।

यश दयाल का जीवन परिचय | Yash Dayal Biography in Hindi

Yash Dayal Biography In Hindi
Yash Dayal Biography In Hindi
पूरा नाम यश दयाल यादव
उपनामयश
पिता का नाम चंद्रपाल दयाल
मुख्य पेशाक्रिकेट
जन्म की तारीख13 दिसंबर 1997
जन्म स्थानबेनिगंज प्रयागराज , उत्तर प्रदेश, भारत
हाईट5’10” फीट
कोचबी. एन. अगरवाल , अमित पाल
बल्लेबाजी शैली बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीबाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
घरेलू टीमउत्तर प्रदेश
प्रमुख टीमेंभारत , उत्तर प्रदेश, गुजरात टाइटन्स
पसन्दीदा क्रिकेटरविराट कोहली
Yash Dayal Biography in Hindi

यश दयाल का प्रारम्भिक जीवन

यश दयाल का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले के शहरी परिवेश बेनीगंज नामक कस्बे में 13 दिसम्बर 1997 को हुआ था । इनके पिता चन्द्रपाल भी एक जोनल क्रिकेटर रह चुके हैं , इसलिए बचपन से ही इनको एक क्रिकेटर बनने का सपना था । इसके लिए इन्होने मात्र 6 साल की उम्र से ही क्रिकेटर खेलने की शुरुआत कर थी ।

इन्होने ने अपने मेहनत और लगन से मात्र 10 साल की उम्र में अपने क्षेत्र के सीनियर खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था । उस समय कुछ लोगों ने शिकायत कि आपका बेटा बहुत ही छोटा है कही इसको चोट ना लग जाये , तब इनके पिता ने बड़े ही समझदारी से कहा कि “बच्चा जब खेलेगा तभी तो बढेगा “।

उसके बाद इनके पिता जी ने मात्र 12 वर्ष की आयु में यश दयाल का प्रयागराज के ही एक अकादमी ” मदन मालवीय क्रिकेट अकादमी” में दाखिला करा दिया । उसके बाद से यश दयाल ने कभी भी पीछे मुड़ कर नही देखा । उन्होंने अपने क्रिकेट के करियर में थोड़ी धीमी शुरुआत की , लेकिन आज 25 वर्ष की उम्र में उस मोड़ पर पहुच गये हैं , जहाँ सभी क्रिकेटर पहुचना चाहते हैं ।

आज वे उत्तर प्रदेश और गुजरात टाइटन्स के प्रमुख गेंदबाज हैं । यदि वे ऐसे ही मेहनत करते रहे तो जल्द ही भारतीय टीम में पर्दापण करके अपने माता – पिता का सपना पूरा करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं ।

यश दयाल की शिक्षा

यश दयाल ने अपनी प्राइमरी की शिक्षा प्रयागराज के एक छोटे से प्राइवेट स्कूल से प्रारम्भ की । उसके बाद इन्होने आगे की पढाई के लिए प्रयागराज के केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट में दाखिला करा लिया । केन्द्रीय विद्यालय से 12th तक पढाई पूरी कम्पलीट कर लेने के बाद इन्होने स्नातक की पढाई के लिए सैम हिंगिनबाथम कृषि प्रौद्याओघीकि और विज्ञान विश्वविद्यालय में एडमिशन करा लिया । स्नातक के बाद इन्होने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा लिया ।

यश दयाल का परिवार

यश दयाल का जन्म एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था । इनके पिता चंद्रपाल दयाल भी पेशे से एक क्रिकेटर रह चुके हैं , इसलिए इनके पिता जी ने इनको क्रिकेट खेलने के लिए प्रोतसाहित किया । इन्टरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इनके पिता चन्द्रपाल दयाल भी उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्राफी खेल चुके हैं । लेकिन किसी कारणवश उनका भारतीय टीम से खेलने का सपना अधुरा रह गया था । इसलिए उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने बेटे यश दयाल का सहारा लिया है , अब ऐसा लगता है कि यश दयाल अपने बापू का सपना जल्द ही पूरा करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं ।

यश दयाल के पिता के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य के बारे में जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है । जैसे ही हमे इनके परिवार के सदस्य के बारे में कोई भी जानकारी मिलेगी । हम आपके साथ साझा करने में कोई भी देरी नही करेगें ।

यश दयाल का क्रिकेट कैरियर

यश दयाल को बचपन से क्रिकेट खेलने शौक था । इन्होने 10 साल की उम्र में ही अपनों से बड़े उम्र के लोगों के साथ क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी । इनके खेल के प्रदर्शन को देखते हुए इनके पिता जी ने क्रिकेट की कला सवारने के लिए इनका दाखिला प्रयागराज के ही मदन मालवीय क्रिकेट अकादमी में करा दिया । वहां पर यश दयाल ने कोच अमित पाल के अंडर में कड़ी मेहनत से क्रिकेट की खूब प्रैक्टिस की ।

कुछ ही वर्षो बाद यश दयाल ने उत्तर प्रदेश के लिए ट्रायल देना शुरू कर दिया । उसके बाद इन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम में सिलेक्शन हुआ । लेकिन वहां पर इनको एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला । उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम में इनको सिर्फ नेट गेंदबाज के रूप इस्तेमाल किया ।

अंडर 19 में एक भी मैच ना खेल पाने के कारण यश दयाल बहुत ही निराश हुए , और वे अपने शहर प्रयागराज लौट आये । इसके बाद उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत करना शुरू किया । इसके कुछ सालो बाद यश दयाल को उत्तर प्रदेश की तरफ से अंडर 23 में मैच खेलने का मौका मिल गया । जिसका उनको वर्षो से इंतजार था ।

इसके बाद इनके जिंदगी में एक बहुत ही बड़ा टर्निंग पॉइंट आया , जब इन्हें उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी में खेलने का मौका मिला । इस मौके को भुनाते हुए इन्होने मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए रणजी मैच में 8 विकेट चटका दिए । इसके बाद से इन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा और समय के साथ अपने खेल को दिन प्रतिदिन बढ़ाते गये ।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट डेब्यु ( First Class Cricket Debut)

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन्हें 1 नवम्बर 2018 को गोवा के खिलाफ अपना डेब्यु करने का मौका मिला। तब से लेकर आज तक यश दयाल ने अपने छोटे से करियर कुल 14 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं। इन सभी मैच में इनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है , ये अभी तक अपने प्रथम श्रेणी मैच में 3.03 की इकॉनमी से रन देकर कुल 50 विकेट चटकाए है ।

लिस्ट-ए डेब्यु ( List-A Debut)

यश दयाल को लिस्ट- अ में 21 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए उत्तर प्रदेश टीम में जगह मिली । अब तक यश दयाल को कुल 14 लिस्ट-अ क्रिकेट मैच खेले हैं , जिसमे उन्होंने विरोधी टीम के कुल 23 बल्लेबाजो को पवेलियन भेजा है ।

टी20 क्रिकेट डेब्यु ( T20 Cricket Debut)

यश दयाल ने अपना टी20 डेब्यू महाराष्ट्र टीम के खिलाफ 21 फरवरी 2019 को किया, और यश दयाल को अब तक 16 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमे उन्होंने 19 विकेट लिये हैं और उनकी 7.44 की शानदार इकनामी भी हैं, जो की टी20 में बहुत ही अच्छी मानी जाती हैं ।

यश दयाल आईपीएल डेब्यु और कैरियर ( IPL Debut & Career)

यश दयाल ने 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 3 बार आईपीएल में खेलने के लिए अपना नाम भेजा था , लेकिन कोई भी टीम इनके नाम पर विचार नही कर रही थी । शायद ही आपने भी यश दयाल का नाम 2022 मेगा ऑक्शन से पहले कभी सुना रहगा होगा ।

साल 2022 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में यश दयाल के नाम आते ही इनके खुसी का ठिकाना नही रहा । यश दयाल का नाम सामने आते ही कोलकाता टीम की मनगेमेंट ने इनपर बोली लगाई तुरंत उसके बाद रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने भी इन पर बोली लगानी शुरू कर दी । उसके बाद गुजरात टाइटंस भी इस बोली में कूद पड़े । बोली के अंत में गुजरात टाइटंस ने यश दयाल के बेस प्राइस (20 लाख) से 16 गुना यानि कि 3.2 करोड़ में खरीद कर इनको अपनी टीम में शामिल कर लिया ।

मेगा ऑक्शन के समय गुजरात टाइटंस ने जो भरोशा यश दयाल पर दिखाया था , उस पर यश दयाल खरे उतरते हुए, सभी लोगों को अपने प्रदर्शन किया और अपनी टीम को आईपीएल ख़िताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका दिलाई ।

आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए इन्होने 3 विकेट दिया और 4 ओवर में कुल 40 रन दिया । इन्होने देवदत्त पद्दिकल के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लिया । इन्होने अपने पहले ही मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबको दिखा दिया कि इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ में आखिर कितनी काबिलियत है ।

आईपीएल के इनके प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ी मैनेजमेंट ने कहाँ है कि इनका प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता जायेगा और ये बहुत ही अच्छे बाएं हाथ के गेंदबाज़ के रूप में नजर आयेगे । आशीष नेहरा से साथ मिलकर उन्होंने अपने बोलिंग एक्शन और स्पीड पर काफी काम किया । इन्होने अपने इंटरव्यू में भी कहा था कि “मुझे आशीष नेहरा से बहुत कुछ सिखने को मिला है”।

यश दयाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर ( International Cricket Career)

अभी तक यश दयाल को कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नही मिला हैं , पर भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था , जहाँ पर इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था । लेकिन इनके लिए अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम के साथ यश दायक कुछ समय बितायेगे , जिससे उनको अपने सीनियर खिलाडियों से बहुत कुछ सिखने को मिलेगा ।

भारतीय टीम जाहिर खान के बाद से ही एक बहुत ही घातक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ खोज रही है । ऐसे में यश दयाल को भारतीय टीम में बाएं हाथ के गेंदबाज़ के रूप में शामिल किया गया है । अब देखना यह होगा कि क्या यश दयाल को भारतीय टीम में पर्याप्त मौके मिलते हैं या नही और उन मौको को यश दयाल भुना पाते हैं की नही ?


यश दयाल ने इसके पहले आईपीएल के लिये 3 बार ट्रायल दे चुके थे, पर किसी भी बार ये चुने नही गए, और साथ में ये मुंबई इंडियंस के लिये भी ट्रायल दिया थे, पर वहाँ भी इनको नही चुना गया था, और इस बार इनका नाम आया तो इनको सीधे 3.2 करोड़ का ही चुना गया।

Yash Dayal Biography Related FAQs

यश दयाल का जन्म कहाँ हुआ ?

यश दयाल का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले के शहरी परिवेश बेनीगंज नामक स्थान पर हुआ ।

यश दयाल आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?

यश दयाल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हैं ।

यश दयाल की बोलिंग स्पीड कितनी है ?

यश दयाल एक माध्यम गति के गेंदबाज हैं, जिनकी बोलिंग स्पीड 135-140 किमी./घंटा है ।

यश दयाल की उम्र कितनी है ?

13 दिसम्बर 2022 को यश दयाल से अपना 25 वाँ जन्मदिन मनाया है ।

यश दयाल का जीवन परिचय

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको यश दयाल का जीवन परिचय ( Yash Dayal Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको यश दयाल के बारे में जानकारी मिल गयी होगी ।

इसे पढ़े :- 

दोस्तों ऐसे ही क्रिकेट की बहुत सारी जानकारियां जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Yash Dayal Biograpy In Hindi की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

1 thought on “यश दयाल का जीवन परिचय , क्रिकेट, स्टैट्स, बोलिंग स्पीड, आईपीएल कैरियर | Yash Dayal Biography in Hindi”

Leave a Comment