श्रीकर भरत का जीवन परिचय (करियर,आईपीएल , रिकॉर्ड, आईपीएल,अन्तराष्ट्रीय करियर ,परिवार, आयु) (Cricketer Srikar Bharat Biography IPL, WICKET, Bowling, IPL in Hindi)
श्रीकर भरत जो की अपना घरेलु क्रिकेट आंध्रप्रदेश की टीम से खेला किया करते हैं , श्रीकर भरत की भूमिका उनकी टीम में एक विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में जानी जाती है , जब पहली बार कोई विकेट कीपर बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगया , तब जा कर पहली बार श्रीकर भरत चर्चा में आये थे , और उनके नाम ये रिकार्ड भी हैं ।

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के मध्यम से हम आपको श्रीकर भरत की बायोग्राफी को बताने की कोशिश करेगे , तो अप इस पोस्ट के अंत तक जरुर बने रहे ।
श्रीकर भरत जीवन परिचय
पूरा नाम | कोना श्रीकर भरत |
उपनाम | केएस भरत |
पिता का नाम | श्रीनिवास राव |
माता का नाम | कोना देवी |
पत्नी का नाम | अंजलि |
जन्म | 3 अक्टूबर 1993 |
जन्म स्थान | पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश, भारत |
आयु/उम्र | 29 वर्ष |
जन्मदिन | 3 अक्टूबर को |
पेशा | क्रिकेटर |
भूमिका | विकेटकीपर तथा बल्लेबाज |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिंदू धर्म |
श्रीकर भरत प्रारंभिक जीवन
श्रीकर भरत को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था और वह शुरू से ही एक क्रिकेटर बनना चाहते थे , उनके पिता जी बताते है की जब श्रीकर भरत मात्र 10 साल के थे तभी से जाने जाने कहा से उनके मन में एक क्रिकेट बनाने की इच्छा जगी , और उनके पिता जी ने उनका एडमिशन 12 साल की छोटी से ही उम्र में अकादमी ज्वाइन करा दिया , जहाँ श्रीकर भरत की मुलाकात जय कृष्ण राव सर से हुयी , जो की उनके कोच उनको विकेट कीपर और साथ में बल्लेबाजी करने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दिए ।
श्रीकर भरत जन्म
श्रीकर भरत का जन्म 3अक्टूबर 1993 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ था , श्रीकर भरत के पिता जी का नाम निवास राव भरत था , जो की यो नवल डाकयार्ड में काम किया करते थे , श्रीकर भरत की माता जी का नाम कोना देवी है , जो की एक गृहणी हैं , और श्रीकर की माता जी शुरू से ही घर की देख भाल करती आ रही हैं ।
श्रीकर भरत क्रिकेट करियर
श्रीकर भरत ने अपने बचपन में यानि की 10 साल की छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था , लेकिन उस समय उनको क्रिकेट की उतनी समझ नही थी , पर उनको क्रिकेट की रूचि और समझ तब आई जब पहली बार उनके पिता जी ने उनको आंध्रप्रदेश के मैच के लिए उनको बॉल बॉय के रूप में शामिल करवा दिया ।
उसके बाद से श्रीकर भरत को थोडा थोडा क्रिकेट की तरफ मन लगने लगा था , और कुछ दिनों बाद ही यो अपना सब कुछ क्रिकेट को ही मानाने लगे थे , जब श्रीकर भरत 12 साल के थे तब उनके कोच ने उनको बल्लेबाजी के साथ विकेट कीपर बनने की सलाह दी , क्योकि उनके कोच को श्रीकर भरत में यो लगन और जजब दिख रहा था जो उनको एक अच्छा क्रिकेटर बना सकता था , बस श्रीकर भरत को अपने ऊपर और अपनी मेहनत पर विश्वास रखने की जरूरत थी ।
और श्रीकर भरत ने लगातार अपनी मेहनत से आंध्रप्रदेश टीम के लिए u-13 से u-19 तक अपनी टीम के लिए खेलते रहे जिसके बाद से उनकी पहचान अब बनने लगी थी अब यो भी सब की नजर में आने लगे थे ।
श्रीकर भरत प्रथम श्रेणी करियर डेब्यू
श्रीकर भरत के लगातार घरेलु मैच को देखते हुए साल 2012-13 के रणजी सीजन में पहली बार श्रीकर भरत को आंध्रप्रदेश की टीम में शामिल किया गया और उनको पहली बार अपनी टीम से खेलने का मौका केरला टीम के खिलाफ मौका मिला लेकिन श्रीकर भरत ने पहली पारी में 8 तो दूसरी पारी में 38 रब ह बनये पर अपनी टीम के लिए उस मैच में एक विकेट कीपर के रूप में 3 महत्त्व पूर्ण कैच लिए ।
श्रीकर भरत ने अब तक आंध्रप्रदेश के लिए कुल 78 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं , जिसमे उन्होंने 113 परियो में 9 शतक औए 23 अर्धशतक की मदद से कुल 4283 रन बनाये हैं ।
श्रीकर भरत लिस्ट-ए करियर डेब्यू
श्रीकर भरत को मात्र 19 साल की उम्र में ही अपना लिस्ट-ए-करियर की शुरुआत कर दी थी , श्रीकर भरत ने 20 फ़रवरी 2012 अपना डेब्यू मैच खेलने को मिला गया था , जो की यह एक विजय ट्राफी का मैच था , जो आंध्रप्रदेशऔर तमिलनाडु के बिच खेला गया था ।
श्रीकर भरत ने अब तक अपने टीम की तरफ से 51 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमे उन्होंने कुल 1351 रन बनाये है जिसमे उनके 5 शानदार अर्धशतक भी शामिल हैं ।
श्रीकर भरत टी-20 करियर डेब्यू
श्रीकर भरत के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सभी लोग बहुत ही प्रभावित हो रहे थे , अब सभी लोग श्रीकर भरत को टी-20 में भी देखना चाहते थे , और ये मौका उनको पहली बार 17 मार्च 2013 को तमिलनाडु के खिलाफ अपनी टीम आंध्रप्रदेश की और से खेलने का मौका मिला , जहाँ उन्होंने मात्र 15 रनों का ही योगदान कर पाए , अब तक श्रीकर भरत को 49 मैच में क्खेलने का मौका मिला है , जिसमे उन्होंने 746 रन बनये है , जिसमे उनके 3 शानदार अर्धशतक भी शामिल है , और उनका सर्वश्रेठ स्कोर 76 रनों का है ।
श्रीकर भरत आईपीएल करियर
श्रीकर भरत जब अपने घरेलु सीजन 2015 में शानदार प्रदर्शन किये तो सभी का ध्यान इनकी तरफ आया और उसी साल इनको आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने टीम में श्रीकर भरत को उनके बेस प्राइज 10 लाख दे कर अपनी टीम से जोड़ा , पर उनको यह पर कोई भी मैच खेलने का मौका नही मिला , उनको अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेलने के लिए बहुत लम्बा इंतजार करना पड़ा था ,
लेकिन जब श्रीकर को फिर से आईपीएल 2020 के नीलामी में आना पड़ तो इस बार उनको रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की टीम ने श्रीकर भरत को 20 लाख रूपये दे कर अपने पास रखा लेकिन उस साल भी एक भी मैच खेलने को नही मिला , फिर आया साल 2021 ये यो साल था जिसका इंतजार श्रीकर भरत को बहुत दिनों से था , 20 सितम्बर 2021 को कोलकाता के खिलाफ पहली बार खेलने का मौका मिला ।
श्रीकर भरत 8 अक्तूबर 2021 के दिन यो दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मैच में अपना पहला अर्धशतक लगया , जिसमे उन्होंने उस मैच में 52 गेंदों में 78 रन बनाये जिसमे 3 चौके और 4 शानदार छक्के भी शामिल थे ।
श्रीकर भरत को साल 2022 में देल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ रूपये दे कर , लेकिन पुरे सीजन में एक भी मैच में खेलने का मौका नही दिया श्रीकर भरत को ।
श्रीकर भरत आईपीएल 2023 में हम सब को गुजरात टाइटन्स टीम की ओर से खेलते हुए दिखयी देगे , क्योकि 2023 आईपीएल नीलामी में गुजरात की टीम ने उनको 1.2 करोड़ रूपये में खरीद ली थी ।
अन्तराष्ट्रीय करियर
श्रीकर भरत एकदिवसीय क्रिकेट डेब्यू
अभी खेलने का मौका नही मिला ।
श्रीकर भरत टी-20 क्रिकेट डेब्यू
अभी तक खेलने का मौका नही मिला ।
श्रीकर भरत टेस्ट क्रिकेट डेब्यू
श्रीकर भरत के लगातार घरेलु प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन भारतीय टेस्ट टीम में रिध्दिमान सहा की जगह पर साल 2021 में हो गया था , पर टीम की पहली पंसंद हमेशा से रिषभ पन्त ही थे ,
लेकिन साल 2023 के शुरुआत में रिषभ पन्त के चोटिल हो जाने के बाद आस्ट्रेलिया क खिलाफ होने वाले 4 टेस्ट ,मैच की सीरिज में श्रीकर भरत भारत की पहली पंसंद थे , और उनको पहली बार 9 फ़रवरी 2023 को पहली बार टीम इंडिया खेलने का मौका मिला ।
श्रीकर भरत आईडल
श्रीकर भरत एक विकेट कीपर हैं ,जब से यो क्रिकेट को अच्छी तरह से अपना सब कुछ मान चुके थे तब से उनके आईडल एम एस धोनी ही हैं , श्रीकर भरत शुरू से ही धोनी की तरह कीपिंग और उन्ही की तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे ।
श्रीकर भरत के बारे में रोचक जानकारी
- श्रीकर भरत का पूरा नाम कोना श्रीकर भरत हैं ।
- श्रीकर भरत की लम्बाई 1.76 मीटर है ।
- श्रीकर भरत की पत्नी का नाम अंजलि हैं ।
- श्रीकर भरत पहली बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगौलर की टीम से खेले थे ।
- श्रीकर भरत लगातार कुछ सालो से इंडिया A और रणजी में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं ।
श्रीकर भरत आईपीएल 2023 में किस टीम से खेलेंगे ?
श्रीकर भरत आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स टीम की तरफ से खेलेंगे ।
श्रीकर भरत का पूरा नाम ?
श्रीकर भरत का पूरा नाम कोना श्रीकर भरत है ।
श्रीकर भरत की उम्र कितनी है ?
2023 में श्रीकर भरत की उम्र 29 साल है ।
श्रीकर भरत कहाँ के रहने वाले है ?
श्रीकर भरत आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं ।
श्रीकर भरत के आईडल कों है ?
श्रीकर भरत के आईडल एम एस धोनी हैं ।
श्रीकर भरत जीवन परिचय
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको श्रीकर भरत का जीवन परिचय ( Srikar bharat Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको श्रीकर भरत के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे ।
Excellent blog post. I definitely appreciate this website. Continue the good work!