शुभमन गिल जीवन परिचय ,क्रिकेट ,स्टेटस ,आईपीएल करियर । Shubhman Gill Biograhy in Hindi

शुभमन गिल का जीवन परिचय (करियर,आईपीएल , रिकॉर्ड, आईपीएल,अन्तराष्ट्रीय करियर ,परिवार, आयु) (Cricketer Shubman Gill Biography, IPL, centuries, batting, IPL in Hindi)

जब से भारत में आईपीएल आया है तब से भारतीय प्लेयर का प्रदशर्न और भी बढता जा रहा है , और आईपीएल के आ जाने से जो भारत में युवा प्लेयर है यो भी बहुत ही लाजवाब का हो रहा है , उन्ही के बीच के उभरे खिलाडी शुभमन गिल के जीवन के बारे में बात करने वाले है ।

Shubhman Gill Biograhy in Hindi
Shubhman Gill Biograhy in Hindi

शुभमन गिल भारतीय टीम के आने वाले नये सुपर स्टार है जो विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के तीनो प्रारूप में लगातार आने वाले कई सालो तक खेलते हुए हम सब को दिखेगे ,शुभमन गिल साल 2018 में अपने करियर की यो पारी खेली थी जिसके बाद यो सब की नजर में पहली बार आये थे ।

शुभमन गिल जो की अपने घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते है ,और वाह 2018 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम की अंडर-19 टीम के उप-कप्तान भी रहे थे ।

शुभमन गिल जीवन परिचय

शुभमन गिल जीवनी टेबल

नाम शुभमन गिल
नीक नेमशुभी
जन्म तारीख 8 सितंबर 1999
उम्र 22 साल
जन्म स्थान फाजिल्का, पंजाब
स्कूल मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली, पंजाब
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
लंबाई 5 फीट 10 इंच
पेशा क्रिकेटर
गेंदबाजी शैली दांए हाथ के गेंदबाज
जर्सी का नंबर #77 (भारत अंडर-19)
घरेलु टीम पंजाब
कोच रणधीर सिंह मिन्हास
शुभमन गिल बायोग्राफी

शुभमन गिल प्रारंभिक जीवन

शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फ्हजिल्का जिला में हुआ था , शुभमन गिल के परिवार वालो के पास यहाँ कृषि भूमि थी । शुभमन गिल के पिता जी लखविंदर सिंह जी ,अक कृषक थे , और यो भी बचप में क्रिकेट बहुत खेला करते थे ,और यो भी अक क्रिकेटर बनाना चाहते थे ,लेकिन यो अपने सपनो को पूरा नही कर सके । इसलिए ,उन्होंने सोच क्यों ना अपने बेटे शुभमन गिल को एक अच्छा क्रिकेटर बनाने का फैसला किया ।

शुभमन गिल के पिता जी कम उम्र में अपने बेटे की क्रिकेट छमता को देखा और अपनी क्रिकेट छमता का अनुमान लगते हुए यो अपने बेटे को अपने क्रिकेट ज्ञान देने का अवसर प्राप्त हुआ और यो शुभमन गिल को अपने खेत पर विकेट बनवा के उस पर शुभमन गिल को बल्लेबाजी कराते ताकि शुभमन गिल का बल्लेबाजी करने का अभ्यास पूरी तरह से हो जाये ।

शुभमन गिल के पिता जी ने बताते है , की शुभमन गिल 3 साल की उम्र के थे तब ही उनको क्रिकेट खेलने का शौक आ गया था , उन्होंने मात्र 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू क्र दिया था , और जब बच्चे 3 साल के होते है तो उस उम्र के लड़के लगभग खिलोनो के लिए मांग करते है ,पर शुभमन गिल ने ये सब के लिए कभी भी घर में एक भी नही बोला हमेशा उनके लिए तो सिर्फ बल्ला और गेंद ही उनका बचपन का खिलौना था , और शुभमन गिल तो बचपन में बल्ले और गेंद के साथ ही सोया किया करते थे ।

शुभमन गिल का जन्म

शुभमन गिल 8 सितंबर 1999 को पंजाब राज्य में फाजिल्का जिले के जलालाबाद के पास एक मौजूदा चक खेरे वाला गॉव में हुआ था । शुभमन गिल का जन्म एक सिख परिवार में हुआ ,शुभमन गिल के पिता जी का नाम लखविंदर सिंह है और यो एक किसान थे , शुभमन गिल के माता जी का नाम किरात गिल है , और शुभमन गिल के दादा जी का नाम दीदार सिंह गिल है ,शुभमन गिल की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम शहनील कौर गिल है ।

शुभमन गिल के पिता जी लखविंदर जी ने शुभमन गिल के क्रिकेट अभ्यास के लिए अपने खेत में ही एक क्रिकेट मैदान और खेलने के लिए एक टर्फ पिच बनाई जहाँ शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी का पूरा अभ्यास कर सके ,और शुभमन गिल के पिता जी अपने गॉव के लडको को अपने बेटे शुभमन गिल का विकेट लेने की चुनौती देते थे , और अगर वे शुभमन गिल का विकेट लेने में सफल हो जाते थे तो शुभमन गिल के पिता जी इसके लिए 100 रूपये देते थे ।

शुभमन गिल के पिता जी अपने बेटे के मुताबिक़ उन्होंने अपने गॉव में खेती करना छोड़ कर अपने बेटे के सपनो को साकार करने के लिए मोहाली चले गये ,जिससे उनका बेटा एक अच्छा क्रिकेटर बन सके ।

शुभमन गिल क्रिकेट करियर

शुभमन गिल को जिला स्तर पर 11 साल की उम्र में ही उनको अंडर-16 पंजाब की क्रिकेट टीम में खेलने के लिए चुना लिया गया था , और इसके बाद शुभमन गिल पंजाब के लिए अपने अं डर-16 राज्य की शुरुआत में शुभमन गिल ने विजय मचेर्ट ट्राफी में नाबाद दोहरा शतक भी लगाया था । 2014 में उन्होंने पंजाब की इंटर-डिस्ट्रिक अंडर-16 प्रतियोगिता में 351 रन भी बनाये थे , और निर्मल सिंह के साथ 587 रनों का रिकार्ड ओपनिंग साझेदारी करने का कारनामा भी अपने नाम किया ।

शुभमन गिल लिस्ट ए करियर

शुभमन गिल अपने गेम प्रति शुरू से ही बहुत लगन और अपनी पूरी मेहनत से लगे हुए थे ,और पहली बार उनको अपने क्रिकेट के स्किल और टैलेंट का परिणाम उनको साल 2017 में मिला जब यो मात्र 18 साल के ही पुरे हुए थे , तभी उनको रणजी टीम की तरफ से पहली बार कॉल आया था ,जिस मौके का शुभमन गिल को इंतजार था अब यो समय आ गया था ,और शुभमन गिल को फ़रवरी 2017 में विदर्भ टीम के खिलाफ अपना लिस्ट ए मैच में डेब्यू करने का मौका मिला , पर इस मैच यो कुछ खास नही कर पाए और मात्र 21रन बना कर आउट हो गये ।

शुभमन गिल का अंडर-19 वर्ल्ड कप करियर

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए शुभमन गिल को 2018 में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया , और उनको टीम का उप कप्तान भी बनाया गया , यही पुरे सीजन में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 की औसत से भारत के लिए 372रन बनाये ,जहा उनके इस प्रदर्शन से भारत को चौथी बार ख़िताब पर नाम दर्ज कराया । यही शुभमन गिल को टूर्नामेंट का खिलाड़ी के रूप में भी चुना गया ,

शुभमन गिल ने यही पाकिस्तान के खिलाफ सेमी फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जितायु शतक भी लगया था , उनकी खेली गयी उस पारी को देखते हुए बड़े बड़े क्रिकेटर जम कर शुभमन गिल की तारीफ किये थे , जिनमे सचिन तेंदुलकर , वी वी यस लक्ष्मण ,सौरभ गांगुली जैसे बड़े बड़े भारतीय क्रिकेटर ने उनकी तारीफ किये थे ।

शुभमन गिल का आईपीएल करियर

अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए शुभमन गिल को साल 2018 के आईपीएल के मिनी आक्शन में शुभमन गिल के पीछे कई तेअमो ने देखा पर शुभमन को आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने शुभमन गिल को 1.8 करोड़ में अपनी टीम में जोड़ लिया ।

साल 2018 से 2021 तक शुभमन गिल केकेआर की टीम की तरफ से खेलते थे , और फिर लास्ट साल शुभमन गिल को गुजरात टाइटन की टीम ने खरीद लिया और अब शुभमन गिल गुजरात की टीम से खलते हुए दीखते है ,और लास्ट साल शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया ।

शुभमन गिल ने अब तक आईपीएल के 74 मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 14 अर्धशतक की मद्दत से 1900 रन बनाये हैं ।

शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

शुभमन गिल जब लगातार जो भी मौके मिल रहे थे , उसमे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दे रहे थे ,उनके यही प्रदर्शन को देखते हुए , उनको भारतीय टीम के लिए चुना गया ।

शुभमन गिल एकदिवसीय करियर

शुभमन गिल के लगातार आईपीएल और घरेलु प्रदर्शन को देखते हुए उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सिराज के लिए चुना गया , और फिर उसी सिराज में शुभमन गिल ने अपना एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदपर्ण किये जिसको उनको इंतजार था यो 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला ।

शुभमन गिल ने अब तक अपने करियर में कुल 21 एकदिवसीय मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 73.76 की औसत से 5 अर्धशतक और 4 शतक की मदद से कुल 1254 रन बनाये है ।

शुभमन गिल टेस्ट डेब्यू

शुभमन गिल का जब एकदिवसीय मुकाबले अच्छे गये और यो लगातार घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे । तो भारतीय सेलेक्टर ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम में भी लेने के लिए सोच बिचार करने लगे और और फिर शुभमन गिल को साल 2020 के अंत तक आते आते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शुभमन गिल का भी जोड़ दिया गया ।

26 दिसम्बर 2020 यो दिन था जब शुभमन गिल को भारतीय जर्सी में ऑस्टेलिया टीम के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका पहली बार मिला , जिसके लिए यो बहुत सालो से लगातार रातो दिन मेहनत कर रहे थे ,

शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैचो में खेलने का मौका मिला है , जिसमे शुभमन गिल 57.68 की औसत से 736 रन बनाये है जिसमे एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है ।

शुभमन गिल T20 करियर

शुभमन गिल जब लगातार भारतीय टीम के लिए वन डे और टेस्ट मर लगतार भारत के लिए जरूरी रन बना रहे है और लगातार आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए बहुत ही अच्छा योगदान दे रह थे तो भारतीय सेलेक्टर का एक बार फिर से शुभमन गिल की तरफ गया ,

शुभमन गिल को अब यो भारतीय टी 20 टीम में भी खेलता देखना चाहते थे ,और बारी थी शुभमन गिल को टी 20 टीम में सामिल करने की और फिर 3 जनवरी 2023 को शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी 20 खेलने का भी मौका मिल गया , और अब तक शुभमन गिल को 6 ही टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगया , और यो भारत की तरफ से टी20 सबसे उच्च स्कोर बनने वाले प्लेयर बन चुके है जो की 126 रनों का है । अब तक शुभमन गिल ने 202 रन बनाये हैं।

शुभमन गिल के पुरस्कार एवं उपलब्धियां

शुभमन गिल के नाम अंडर-19 खेलते समय बहुत तेज पारी खेलने के लिए जाना जाता था , तभी तो उनके नाम अंडर-19 में भारतीय टीम की तरफ से तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है , उन्होंने मात्र 93 बॉल में अपना शतक पूरा किया था , और भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड विराट कोहली के पास है जो उन्होंने केवल 83 बॉल में अपना शतक पूरा किया था ।

शुभमन गिल को साल 2013-14 और साल 2014-15 के लगातार दो सीजन में शानदार प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई के समस्त आयोजित बेस्ट जूनियर प्लेयर का पुरस्कार दिया गया , जिसको देने के लिए शुभमन गिल के सबसे पसंदीदा प्लेयर विराट कोहली के हाथो से प्रदान हुआ ।

शुभमन गिल को 2019 आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से चुना गया ।

शुभमन गिल को 2018 में हुए U19 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया थाI

शुभमन गिल के नाम टी20 में भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 126 रनों का जो इनके नाम हैं ।

शुभमन गिल भारत की तरफ से तीनो फारमैट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये है ।

शुभमन गिल एकदिवसीय रिकार्ड

शुभमन गिल ने 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले गिल ने शानदार पारी खेलते हुए मात्र 149 गेंदों में 208 रन बनाये , इस पारी में शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 गगन चुम्बी छक्के भी मारे , और खास बात तो है की गिल ऐसे पहले बल्लेबाज है जन्होने अपना दोहरा शतक लगातर तीन छक्के लगा कर पूरा किया था ।

शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाडी बन चुके है । शुभमन गिल ने ये रिकार्ड अपने दोस्त का ही तोड़ दिया है जो कुछ दिन पहले ही बना था , शुभमन गिल ने महज 23 साल 132 दिन में ये कारनामा अपने नाम किया था , इससे पहले ये रिकार्ड इशान किशन के पास था , जो ये रिकार्ड शुभमन गिल से 1 महीने पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ बनया था ।

शुभमन गिल ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है , गिल पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये है जिन्होंने मात्र 19 पारियों में अपने एक हजार रन पुरे कर लिए है , जो की किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा सबसे तेज है , यही बात कर के पुरे विश्व की तो यह पर दुसरे स्थान पर है , पहले स्थान पर पाकिस्तान के फखर जमन है ।

शुभमन गिल आइडल

शुभमन गिल विराट कोहली को बहुत पसंद करते है , और शुभमन गिल विराट कोहली को अपना आइडल भी मानते है , गिल उन्हें बहुत बड़े वाले फैन है , क्योकि उन्होंने बचपन से ही विराट कोहली को क्रिकेट खेलते हुए देखा है और तब से ही शुभमन गिल ने अपने मन में उनके जैसा बल्लेबाजी करने की एक न्य जूनून पैदा हो गयी थी । उनका सपना यह है की यो भी अपने जीवन में कुछ ऐसी बल्ल्लेबाजी कर जाये , की वह विराट कोहली के जैसे दुनिया के महानतम बल्लेबाज बन सके , ।

इसलिए लिए जब भी इंडिया का मैच होता है यो विराट कोहली के बल्लेबाजी शैली बहुत ही ध्यानपूर्वक देखे है , और उनके जैसा बल्लेबाजी करने के लिए दिनभर नेट पर प्रैक्टिस करते है , यही कारण है की अब शुभमन गिल की बल्लेबाजी में एक न्यू बदलाव वा काफी विस्फोटक होती जा रही है , और शुभमन गिल बहुत ही तेजी के साथ रन बनाने के लिए भी जाने जाते है , उनका प्रदर्शन u19 वर्ल्ड कप में सभी लोगों ने देखा था , और सब बोलने लगे थे की आने वाले समय के नये वीरेंदर सह्बाग है, और tab से ही उनको लेकर लोगों ने उसके बाद ही उनका चयन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुना जाने की मांग होने लगी थी ।

रोचक जानकारियाँ
  • शुभमन गिल जब बहुत छोटे थे , तब से ही क्रिच्क्रिच्केट खेलना शुरू कर दिया था ।
  • शुभमन गिल बचपन में सचिन , राहुल , वीवीएस , विराट कोहली जैसे प्लेयर को टीवी ममे देख कर बड़े हुए है , और उन्ही के जैसा बनना चाहते है ।
  • जब शुभमन गिल मात्र 11 साल के थे तब ही पंजाब क्रिकेट टीम में उनका चयन u-16 टीम में हो गया था ।
  • शुभमन गिल ने अपना लिस्ट ए करियर की शुरुआत विदर्भ टीम के खिलाफ की ।
  • शुभमन गिल भारतीय u-19 टीम के उप कप्तानभी रह चुके है ।
  • शुभमन गिल को पहली बार आईपीएल में केकेआर की टीम ने गिल को 1.8 करोड़ में ख़रीदा ।

शुभमन गिल की पत्नी कों हैं?

अभी शुभमन गिल की शादी नही हुयी ।

शुभमन गिल का जन्म कब हुआ था?

8 सितम्बर 1999 को भारत के पंजाब राज्य में हुआ था ।

शुभमन गिल के पसंदीदा प्लेयर कौन हैं ?

शुभमन गिल के पसंदीदा प्लेयर विराट कोहली हैं ।

शुभमन गिल किस जाति/धर्म के हैं ?

शुभमन गिल सिख जाति के हैं ।

शुभमन गिल के पिता जी क्या करते थे ?

शुभमन गिल के पिता जी एक किशन थे ।

·शुभमन गिल जीवन परिचय

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको शुभमन गिल का जीवन परिचय ( Shubhman Gill Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको शुभमन गिल के बारे में जानकारी मिल गयी होगी ।

1 thought on “शुभमन गिल जीवन परिचय ,क्रिकेट ,स्टेटस ,आईपीएल करियर । Shubhman Gill Biograhy in Hindi”

Leave a Comment