रजत पाटीदार जीवन परिचय ,क्रिकेट ,स्टेटस ,आईपीएल करियर । Rajat Patidar Biograhy in Hindi

रजत पाटीदार जीवन परिचय , क्रिकेट , स्टेटस , आईपीएल , आयु , रिकार्ड , परिवार , Rajat Patidar Biography In Hindi , IPL , CENTURIES , BATTING , LIST A CAREER , IN HINDI

रजत पाटीदार यह नाम हम सब ने पिछले साल आईपीएल के बाद से ये नाम बहुत सुना हुआ होगा , यह एक भारतीय क्रिकेटर हैं , जो 1 जून 1993 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में जन्मे थे। रजत पाटीदार ने अपना डेब्यू मैच बडौदा ही के ग्राउंड पर मध्य प्रदेश बनाम बडौदा टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला ।

Rajat Patidar Biograhy in Hindi
Rajat Patidar Biograhy in Hindi

जब रजत पाटीदार ने आईपीएल 2021 से पहले बहुत ही कम लोगों को पता था , की कौन है ये रजत पाटीदार पर जब ये अपना डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम की तरफ से किया और उसके बाद जो प्रदर्शन कर के दिखाया उसके बाद से चारो तरफ इनकी ही बात होने लगी क्योकि , इन्होने ऐसे मैच में ही प्रदर्शन कर के दिखाया था । तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में मध्य प्रदेश के प्लेयर रजत पाटीदार से जुडी सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने की पूरी कोशिश करेगे ।

नाम रजत मनोहर पाटीदार
जन्म तारीख 01 जून 1993
उम्र 29 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान इंदौर, मध्य प्रदेश
शिक्षा स्नातक
स्कूल न्यू डिगामर पब्लिक स्कूल
कॉलेज इंदौर विश्वविद्यालय 
पिता का नाम मनोहर पाटीदार
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
लंबाई 5 फीट 7 इंच
पेशा क्रिकेटर (बल्लेबाज)
गेंदबाजी शैली दांए हाथ के गेंदबाज
आईपीएल डेब्यू चेन्नई में RCB VS MI , 9 अप्रैल 2021
घरेलु टीम
• मध्य प्रदेश
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कोच अमय खुररिया
रजत पाटीदार

रजत पाटीदार प्रारंभिक जीवन

रजत पाटीदार का जन्म फ़ास्ट जून 1993 को भारत के , मध्य प्रदेश राज्य में रजत पाटीदार जन्मे थे , रजत पाटीदार के पिता जी का नाम मनोहर पाटीदार हैं ।

रजत पाटीदार जन्म और परिवार

रजत पाटीदार का जन्म मध्य प्रदेश के सबसे शुबसुरत शहर इंदौर में हुआ था , इनके पिता जी का नाम मनोहर पाटीदार जी के परिवार में रजत पाटीदार के अलवा उनकी माता और एक भाई और एक बहन भी हैं , उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा देवास के नामक यही पास के विद्यालय से शुरूआती शिक्षा पूरी की थी , रजत पाटीदार को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था ,

रजत पाटीदार को बचपन में गेंदबाजी करने का बहुत शौक था , पर छोटे होने की वजह से इनसे ज्यादा गेंदबाजी नही कराते थे , और ना ही इनको किसी मैच में भी गेंदबाजी करने का मौका भी नही दिया , इसलिए रजत पाटीदार ने गेंदबाजी छोड़ कर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दिया , और आज उसके की वजह से यह एक शानदार बल्लेबाज भी हैं , और उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए अपने बल्ले से कई मैच जितायु पारी भी खेल चुके हैं ।

रजत पाटीदार क्रिकेट करियर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मे रजत पाटीदार को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था , और यह पढाई के साथ साथ क्रिकेट खेलना भी पसंद किया करते थे , पर जैसे जैसे बड़े हुए रजत पाटीदार क्रिकेट को ले कर और भी इनका लगाव बढने लगा , रजत पाटीदार को बचपन से गेंदबाजी करने का बहुत शौक था , लेकिन ज्यादा मौके गेंदबाजी में नही मिले जिसके कारण यो अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने लगे ।

रजत पाटीदार पहली बार सब की नजर में साल 2018-19 रणजी ट्राफी सीजन के बाद सबकी नजर में बहुत अच्छे तरह से आने लगे थे , क्योकि उस सीजन रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए सबसे ज्यदा रन बनाए थे ।

ऐसे ही शानदार प्रदर्शन को देखते हुए , रजत पाटीदार को दलीप ट्राफी के लिए रजत पाटीदार का चयन इंडिया ब्लू टीम के लिए पहली बार कॉल आई ।

रजत पाटीदार प्रथम श्रेणी क्रिकेट

रजत पाटीदार अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 30 अक्तूबर 2015 को मध्य प्रदेश की टीम से खेलते हुए बडौदा टीम के खिलाफ अपनी प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की , रजत पाटीदार अब तक मध्य प्रदेश की टीम से 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं , जिसमे रजत ने 40.43 की शानदार औसत से अब तक 2588 रन बनाये हैं , जिसमे उनके 7 शतक और 14 अर्धशतक टीम के लिए शामिल हैं ।

रजत पाटीदार लिस्ट-ए-करियर

रजत पाटीदार ने अपनी लिस्ट-ए क्रिकेट की शुरुआत 11 दिसम्बर 2015 को मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला , और रजत पाटीदार ने उस मौके को बहुत ही अच्छी तरह से भुनाया , और अपने पहली ही पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के अर्धशतक बना कर फिर एक बार सब को अपनी और प्रभावित किया ।

रजत पाटीदार को अपने लिस्ट-ए करियर में अब तक 42 पारियों में खेलने का मौका मिला हैं, जिसमे उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से बल्लेबाजी करते हुए , 1397 रन बनये हैं, जिसमे 3 शतक और 5 अर्धशतक अपने नाम किये हैं ।

रजत पाटीदार आईपीएल करियर

रजत पाटीदार ने अपना नाम आईपीएल 2021 के लिए अपना भी नाम दर्ज कराया , और जब आईपीएल की नीलामी हुयी तो रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने अपनी टीम में उनको जोड़ लिए मात्र उनके बेस प्राईज 20 लाख रूपये में ही , और रजत पाटीदार को अब बस कुछ मौके की जरूरत थी , जिससे यो अपनी प्रतिभा सबके समने दिखा सके ,

और फिर उनको 9 अप्रैल 2021 को उनका ये सपना पूरा हुआ , रजत पाटीदार को मुंबई के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला और यो उस मैच में कुछ खास नही कर पाए और 8 रन बना कर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गये ।

रजत पाटीदार आईपीएल 2022

रजत पाटीदार का सीजन ख़राब जाने की वजह से आरसीबी की टीम उनको साल 2022 के लिए अपनी टीम में नही ली थी , और ना ही उनको किसी भी टीम ने अपनी टीम में नही जोड़ा था , लेकिन आरसीबी टीम के लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने पर फिर से उनको आरसीबी की टीम ने एक बार और उनको अपनी टीम में जोड़ लिया ,

और साल 2022 के लिए रजत पाटीदार पूरी तरह से तैयार थे , जरूरत थी तो उनको एक शानदार मौके की जो उनको दिया गया और जब उनको मौका दिया गया तो यो इस बार पूरी तरह से तैयार थे , साल 2022 आईपीएल उनके लिए बहुत ही अच्छा रहा , उन्होंने ऐलिमिनेटर में आरसीबी की टीम की तरह से शानदार बल्लेबाजी करते हुए , एक गजब का शतक लगया था , और उसके बाद तो यो आरसीबी टीम के एक अहम् हिस्सा बन गये हैं ।

रजत पाटीदार अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

रजत पाटीदार टेस्ट क्रिकेट करियर

अभी खेलने का मौका नही मिला ।

रजत पाटीदार एकदिवसीय क्रिकेट करियर

अभी खेलने का मौका नही मिला ।

रजत पाटीदार टी20 क्रिकेट करियर

अभी खेलने का मौका नही मिला ।

रजत पाटीदार पुरस्कार और उपलब्धियां

  • रजत पाटीदार पहले भारतीय उनकैप्ड प्लेयर है, जो किसी भी ऐलिमिनेटर में शतक लगाये हैं ।
  • रजत पाटीदार ने अपनी टीम मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 2018-19 रणजी ट्राफी में अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाये थे ।

रजत पाटीदार आइडल प्लेयर

रजत पाटीदार के सबसे पसंदीदा प्लेयर विराट कोहली हैं , रजत पाटीदार बताते हैं , की शुरू से ही उनको विराट कोहली की बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत ही पसंद था , और यो भी उनके जैसे बल्लेबाजी करना चाहते हैं , और यो भी विराट कोहली जैसा नाम कामना चाहते हैं ।

रजत पाटीदार रोचक जानकारी

  • रजत पाटीदार बचपन में एक गेंदबाज बनना चाहते थे ।
  • गेंदबाजी ना मिलने की वजह से यो एक बलीबज बने ।
  • रजत पाटीदार को पहली बार आईपीएल में आरसीबी की टीम ने ख़रीदा ।
  • जब आईपीएल सीजन 15 के लिए रजत पाटीदार को कोई नही लिया तो , रजत पाटीदार ने अपनी शादी करने का फैसला लिया और उनकी शादी 9 मई को होनी थी , और फिर रिप्लेसमेंट के रूप में कॉल आई और ये अपनी शादी टल दिया ।

रजत पाटीदार कहाँ के रहने वाले हैं ?

रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले हैं ।

रजत पाटीदार अभी कितने साल के हैं ?

रजत पाटीदार अभी 29 साल के हैं ।

रजत पाटीदार आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?

रजत पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम से खेलते हैं ।

रजत पाटीदार कों हैं ?

रजत पाटीदार एक भारतीय क्रिकेट है , जो मध्य प्रदेश की टीम से अपने घरेलु मैच खेला करते हैं ।

रजत पाटीदार पहली बार आईपीएल में कितने में बीके थे ?

राजत पाटीदार पहली बार आईपीएल में 20 लाख रूपये में बीके थे ।

रजत पाटीदार जीवन परिचय

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको रजत पाटीदार का जीवन परिचय ( rajat patidar Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको रजत पाटीदार के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे ।

1 thought on “रजत पाटीदार जीवन परिचय ,क्रिकेट ,स्टेटस ,आईपीएल करियर । Rajat Patidar Biograhy in Hindi”

Leave a Comment