मुकेश कुमार का जीवन परिचय (करियर,आईपीएल , रिकॉर्ड, आईपीएल,अन्तराष्ट्रीय करियर ,परिवार, आयु) (Cricketer Mukesh Kumar Biography IPL, WICKET, Bowling, batting, IPL in Hindi)
दोस्तों आज हम बात करने वाले है , ऐसे प्लेयर की जो हाल में बहुत चर्चे में है , यो कोई और नही मुकेश कुमार है , जो अपने पिचले बीते कुछ महीने से अपने प्रदर्शन के बाद सब की जुबान पर छाये हुए है , मुकेश कुमार तो वैसे तो रहने वाले बिहार के छोटे से जिले गोपालगंज के ककारकुंड से हैं , पर अपना घरेलु क्रिकेट पश्चिम बंगाल की टीम से खेला करते है , ।

तो दोस्तों आज हम इस लेख के मध्यम से उनकी पूरी जानकारी जानेगे , तो अप सब मुकेश कुमार के जीवन की साडी जानकारी के लिए इस पोस्ट के अंत तक जरुर बने रहे ।
मुकेश कुमार परिचय टेबल
नाम | मुकेश कुमार | |
पिता का नाम | काशीनाथ सिंह | |
माता का नाम | मालती देवी | |
जन्म | 12 अक्टूबर 1993 | |
जन्म स्थान | गोपालगंज, काकरकुंड गांव, बिहार | |
गृहनगर | गोपालगंज, बिहार | |
उम्र | 29 वर्ष | |
पेशा | क्रिकेटर | |
भूमिका | तेज गेंदबाज | |
बल्लेबाजी | दाएं हाथ बल्लेबाज | |
बॉलिंग | दाएं हाथ मध्यम तेज गेंदबाज | |
घरेलू टीम | पश्चिम बंगाल | |
प्रमुख टीम | बंगाल, भारत-ए, शेष भारत, भारत | |
आईपीएल टीम 2023 | दिल्ली कैपिटल्स | |
आईपीएल बेस प्राइस | 20 लाख | |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित | |
धर्म | हिंदू |
मुकेश कुमार का प्रारंभिक जीवन
मुकेश कुमार जो की बिहार के गोपालगंज के एक छोटे से गॉव ककारकुंड के है , मुकेश कुमार एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है , जब ये छोटे थे तभी मुकेश कुमार के पिता जी का देहांत हो गया था । मुकेश कुमार के पिता जी चाहते थे की मुकेश पढ़ लिख कर कोई भी अच्छी से नौकरी करे , लेकिन ये भी उन लडको में आते थे , जिनका पढने में कम और खेलने में ज्यादा मन लगता था ।
मुकेश कुमार को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था , जब ये छोटे थे दोस्तों के साथ खेलने जाते थे और ये जब मैच जीता देते थे तो इनके दोस्त मुकेश की बहुत तारीफ करते थे , मैच जिताने के बाद इनको भी बहुत खुसी मिलती थी ।
मुकेश कुमार का जन्म
मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को भारत के बिहार राज्य के गोपालगंज में एक बहुत ही सामान्य परिवार में हुआ था , मुकेश कुमार के पिता जी एक टैक्सी चलाने का काम किया करते थे , दुःख की बात तो ये है , की अब मुकेश कुमार के पिता जी अब इस दुनिया में रहे ।
मुकेश कुमार की माता जी का नाम मालती देवी है , जोकि अपने घर की देख भाल किया करती थी , मुकेश कुमार का पूरा परिवार कोलकाता में रहता था , और मुकेश कुमार बचपन में अपने चाचा और चाची के साथ में गॉव में रहा करते थे ।
मुकेश कुमार क्रिकेट करियर
मुकेश कुमार बचपन में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला किया करते थे , शुरू में तो मुकेश कुमार को बस क्रिकेट खेलना अच्छा लगता था यो ज्यादा आगे का नही सोच रहे थे , लेकिन जैसे जैसे मुकेश कुमार बड़े होते जा रहे थे उनका क्रिच्क्र्ट के प्रति लगवा बड़ता ही जा रहा था ।
लेकिन इनकी लाइफ में उनके लिए इनका क्रिकेट का सपना तब बना जब ये एक बार अपने चाचा के गॉव में बाइक चलाते समय गिर गये थे , और ये बात इनके पिता जी को पता चली तो उन्होंने मुकेश कुमार को सीधे कोलकाता बुला लिया , यो सोच रहे थे की यो यह आ कर उनका काम में हाथ देगा , पर यो यह जा कर उनको पहली बार सीजन बॉल से क्रिकेट खेलने का मौका मिला जो की यो टीम बाणी निकेतन के नाम से जानी जाती थी , और मुकेश कुमार इस मौको को कैसे हाथ से जाने देते ,और यह उन्होंने बहुत ही शानदार का प्रदर्शन दिए ।
मुकेश कुमार प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर
मुकेश कुमार ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पश्चिम बंगाल की टीम से की थी , मुकेश कुमार हम सब को पहली बार साल 2015 के रणजी ट्राफी के सीजन में खेलते हुए दिखयी दिए थे ।
मुकेश कुमार को अपना डेब्यू मैच 30 अक्टूबर 2015 को हरियाणा के टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला था , मुकेश कुमार ने अपनी टीम की तरफ से एक गेंदबाज के रूप में शुरू किया और अब तक यो बहुत ही शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं , मुकेश कुमार को अब तक अपनी टीम की तरफ से 39 मैच खेलने का मौका मिला है , जिसमे उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किये है ।
मुकेश कुमार लिस्ट-ए क्रिकेट डेब्यू
मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए , मुकेश कुमार को लिस्ट ए क्रिकेट में भी बहुत ही जल्दी बंगाल की टीम से खेलने का मौका मिल गया , साल 2015 में ही मुकेश कुमार को अपना लिस्ट ए क्रिकेट डेब्यू करने का मौका 13 दिसम्बर 2015 को यूपी टीम के खिलाफ मिला , और अब तक मुकेश कुमार ने बंगाल की टीम की तरफ से 24 लिस्ट ए मैच खेले है , जिसमे उनको 26 विकेट लिए है ।
मुकेश कुमार टी-20 डेब्यू
मुकेश कुमार लगातार जैसे जैसे क्रिकेट खेलते जा रहे थे , यो वैसे वैसे और भी अच्छे गेंदबाज बनाते जा रहे थे , अब बाकि रह गया था तो मुकेश कुमार को तो पश्चिम बंगाल की टीम से अपना टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करना , क्योकि मुकेश कुमार ने प्रथम श्रेणी के बहुत ही कम दिनों बाद लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था ।
उनको अपना टी-20 क्रिकेट के लिए भी ज्यादा नही रुकना पढ़ा था , क्योकि 6 जनवरी 2016 का यह दिन था जब मुकेश कुमार ने गुजरात टीम के खिलाफ टी-20 मैच खेल कर अपना बंगाल की टीम से सभी प्रकार की क्रिकेट खेल ली थी ।
मुकेश कुमार आईपीएल करियर
मुकेश कुमार का नाम भी आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में आया था , और हुए आईपीएल 2023 के नीलामी में मुकेश कुमार को उनके बेस प्राइज 20 लाख रूपये से कई दूना रूपये दे कर ख़रीदा गया , मुकेश कुमार को आईपीएल नीलामी में 5.5 करोड़ की भरी रकम दे कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने साथ मुकेश कुमार को जोड़ा है ,
मुकेश कुमार के ऊपर आईपीएल नीलामी में दिल्ली के अलवा भी टीम इनके पीछे गयी थी , जिसमे चेन्नई और पंजाब की टीम ने भी मुकेश कुमार के ऊपर अपनी दिलचस्पी दिखयी थी पर लास्ट में दिल्ली टीम ने मुकेश को ले ही लिया ।
अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
मुकेश कुमार ने हाल में आईपीएल में खेलने का मौका मिला है , लेकिन अभी तक इन्हें भारतीय टीम की तरह से कोई अंतराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नही मिला है । हम आशा करते है न कि मुकेष कुमार जल्द ही भारतीय टीम में पर्दापण करेगें ।
मुकेश कुमार टेस्ट क्रिकेट डेब्यू
अभी खेलने का मौका नही मिला ।
मुकेश कुमार एकदिवसीय क्रिकेट डेब्यू
अभी खेलने का मौका नही मिला ।
मुकेश कुमार टी-20 क्रिकेट डेब्यू
अभी खेलने का मौका नही मिला ।
मुकेश कुमार रोचक जानकारी
- मुकेश कुमार के पिता जी एक ऑटो टैक्सी ड्रावर थे ।
- मुकेश कुमार की अभी तक घरेलु टी-20 में 30 मैच में 39 विकेट है , और उसमे उनकी इकानमी 6 से भी कम है ।
- मुकेश कुमार को पहली बार साल 2015 में रणजी ट्राफी क्रिकेट खेलने का मौका मिला था ।
- साल 2022 में मुकेश कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय टीम में एक गेंदबाज के रूप में शामिल किया था , एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला ।
- मुकेश कुमार की बोलिंग की औसतन गति 130 किमी से 135 किमी प्रति घंटे है ।
- मुकेश कुमार के आईडल बॉलर ब्रेट ली है , और मुकेश कुमार के दोस्त इनको ब्रेट ली कहने लगे भी थे ।
- आईपीएल 2023 में मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल की टीम ने 5.5 करोड़ रूपये दे कर ख़रीदे हैं ।
Mukesh Kumar Biography Related FAQs
मुकेश कुमार किस टीम से आईपीएल खेलेगें ?
मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की टीम से खेलेगें ।
मुकेश कुमार कहाँ के रहने वाले हैं ?
मुकेश कुमार गोपालगंज , बिहार के रहने वाले हैं ।
मुकेश कुमार आईपीएल 2023 में कितने रूपये में बीके थे ?
मुकेश कुमार आईपीएल 2023 में 5.5 करोड़ रूपये बीके थे ।
मुकेश कुमार किस टीम के लिए अपना घरेलु क्रिकेट खेलते हैं ?
मुकेश कुमार बंगाल टीम के लिए अपना घरेलु क्रिकेट खेलते हैं ।
मुकेश कुमार के पिता जी क्या करते थे ?
मुकेश कुमार के पिता जी एक टेक्सी ड्रावर थे ।
मुकेश कुमार का जीवन परिचय
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको मुकेश कुमार का जीवन परिचय ( Mukesh Kumar Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको मोहम्मद सिराज के बारे में जानकारी मिल गयी होगी ।