मुकेश चौधरी का जीवन परिचय (करियर,आईपीएल , रिकॉर्ड, आईपीएल,अन्तराष्ट्रीय करियर ,परिवार, आयु) (Cricketer Mukesh Choudhary Biography, IPL, WICKET, Bowling, IPL in Hindi)
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं , भारत के उभरते हुए क्रिकेटर मुकेश चौधरी के जीवन परिचय के बारे में , जो सब की नजर में पहली बार हम सब को आईपीएल 2022 के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग की टीम से खेलते हुए दिखे थे

मुकेश चौधरी जीवन परिचय
नाम | मुकेश चौधरी |
जन्म तारीख | 06 जुलाई 1996 |
जन्म स्थान | परदोदस (भीलवारा), राजस्थान |
कॉलेज | भीलवारा कॉलेज |
शिक्षा | ग्रेजुएट |
खास दोस्त | शिवम् दुबे |
देश | भारतीय |
सबसे ज्यादा शौक | वर्कआउट |
बल्लेबाजी करने का तरीका | लेफ्ट-हैण्ड बेट्समेन |
बोलिंग करने का तरीका | लेफ्ट-हैण्ड |
आयु | 25 |
मूल भाषा | हिंदी |
आज के हमारे इस पोस्ट में हम आप सब को भारतीय क्रिकेट के उभरते क्रिकेटर मुकेश चौधरी के बारे में उनसे जुडी सारी जानकारी को जानेंगे। जो की आईपीएल 2022 सीजन में हम सब को चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुआ पहली बार दिखाई दिए थे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते ही की सभी क्रिकेट प्रेमी इस युवा खिलाड़ी के जीवन के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया पर सभी आने लगे की कौन है ये मुकेश चौधरी । अगर आप भी उनमें से एक है जो इस युवा खिलाडी के बारे में जानना चाहते है तो आप भी हमारी इस पोस्ट के अंत तक बने रहें। ताकि आप मुकेश चौधरी का जीवन परिचय, वैवाहिक जीवन, परिवार, व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, जीवन शैली, अफेयर, करियर, आईपीएल करियर और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जान सके।
मुकेश चौधरी प्रारम्भिक जीवन
मुकेश चौधरी भारत के एक उभरते हुए न्यू लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर हैं । जो की अपना घरेलु क्रिकेट महाराष्ट्र की टीम की तरफ से खेलते हुए हम सब को दिखयी दिए थे , और तो मुकेश चौधरी पिचली बार हम सब को चन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हुए दिखे थे , मुकेश चौधरी का जन्म 6 जुलाई 1996 को राजस्थान के भीलवाडा जिले में हुआ था । मुकेश चौधरी मुख्य रूप से तेज गेंदबाजी करने के लिए ही जाने जाते हैं , और 2022 के आईपीएल में सीएसके के लिए अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए भी नजर आये थे ।
मुकेश चौधरी का जन्म
मुकेश चौधरी का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था , 6 जुलाई 1996 यही दिन है जब मुकेश चौधरी का जन्म हुआ था , मुकेश चौधरी का गॉव पर्दोदास है जो की राजस्थान के भीलवाडा जिले में पड़ता हैं , मुकेश चौधरी के घर में माता-पिता और उनका एक बड़ा भाई भी हैं , मुकेश चौधरी के पिता जी का नाम गोपाल चौधरी है , जो गिट्टी बनाने का एक छोटा सा बिजनेस किया करते थे ,
मुकेश चौधरी को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था , लेकिन अपने छोटे से गॉव में ना तो सही से कोई अकादमी थी और ना ही खेलने के लिए मतलब भर की जगह जहा यो सही से क्रिकेट खेल सके , जब ये सब ही नही था तो उस गॉव के आसपास क्रिकेट का सामान मिलना कितना मुस्किल रहा होगा , पर मुकेश चोधरी ने कभी इस सब को अपनी कमजोरी नही समझी और ना ही कभी हार मानी और , क्रिकेट का जूनून की वजह से घर छोड़ कर पुणे चले गये ,।
मुकेश चौधर क्रिकेट करियर
मुकेश चौधरी भी हर बच्चे की तरह तजे जिनको क्रिकेट अपनी पढाई से ज्यादा अच्छी शुरू से लगती थी , जब यो अपने बचपन में पुणे में थे तो तभी से उनका मन क्रिकेट की तरफ लगने लगा था , इस बात को ले कर उनके पापा को कोई दिक्कत नही थी , पर यो चाहते थे की मुकेश पढाई के साथ- साथ अपना क्रिकेट खेलता रहे , मुकेश चौधरी बताते है की जब वह छोटे थे तब अगर कोई गलती हो या परेशान रहते थे ये तो उनकी बहन इनका बहुत साथ देती थी , और आज ये जहाँ हैं उसमे इनकी बहन का बहुत बड़ा हाथ हैं ।
मुकेश चौधरी प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर
मुकेश चौधरी ने अपने घरेलु क्रिकेट की शुरुआत 9 नवम्बर 2017 को किया , मुकेश चौधरी को साल 2017-18 के हुए रणजी ट्राफी में अपना डेब्यू मैच महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला । यही बात कर ले तो अब तक मुकेश चौधरी ने 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं , जिसमे उन्होंने 33.44 की शानदार औसत से 38 विकेट हासिल किये हैं , और उनका सर्वश्रेठ बोलिंग प्रदर्शन 99 रन दे कर 4 विकेट लिए हैं ।
मुकेश चौधरी लिस्ट -ए करियर
मुकेश चौधरी को अपना लिस्ट-ए -करियर की शुरुआत करने में ज्यादा समय नही लगा अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू के एक साल बाद ही उनको 7 अक्टूबर 2019 को अपना पहला मैच उनकी अपनी टीम महाराष्ट्र से खेलने का मौका मिला और अब तक उन्होंने अपने करियर में कुल 12 मैच खेले हैं , जिसमे उन्होंने 37.88 की लाजवाब औसत से 17 विकेट अपने नाम किये हैं , और उनका बेस्ट बोलिंग है 67 रन दे 4 विकेट ।
मुकेश चौधरी टी-20 क्रिकेट डेब्यू
मुकेश चौधरी लगातार अच्छा प्रदर्शन दे रहे थे और अपने शानदार गेंदबाजी की वजह से अब यह दिन आ गया था , जब यो अपनी घरेलु टीम की तरफ से अपना टी-20 डेब्यू करने वाले थे , 8 नवम्बर 2019 को उनको अपनी टीम महाराष्ट्र की तरफ से पहली बार टी-20 खेलने को मिला , और अब तक मुकेश चौधरी को 12 मैच में खेलने को मौका मिला है जिसमे उन्होंने कुल 16 विकेट हासिल किये हैं ।
मुकेश चौधरी आईपीएल करियर
मुकेश चौधरी के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए , उनको मेहनत का फल उनको आईपीएल के होने वाले नीलामी में मिला जब उनको सीएसके की टीम ने मुकेश चौधरी को उनके बेस प्राइज 20 लाख में उनको अपनी टीम में जोड़ा ,
मुकेश चौधरी को अब बस मौके का इंतजार जिससे यो दुनिया को अपनी काबिलियत दिखा सके, अब उनको इंतजार था तो अपने आईपीएल डेब्यू का जो की उनको अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका पंजाब के खिलाफ 3 अप्रैल 2020 को मिला , पर जैसा यो चाहते थे वैसा कुछ नही हुआ उनका पहला ही मैच बहुत ही निराशाजनक रहा क्योकि उन्होंने अपने 4 ओवर में कुल 52 रन दिए और एक ही विकेट पा सके ।
मुकेश चौधरी डेब्यू
- प्रथम श्रेणी क्रिकेट डेब्यू — रेलवे टीम के खिलाफ
- लिस्ट-ए करियर डेब्यू –ओड़िसा के खिलाफ
- टी-20 करियर डेब्यू –रेलवे टीम के खलाफ
- आईपीएल करियर डेब्यू — पंजाब टीम के खिलाफ
मुकेश चौधरी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट
मुकेश चौधरी एकदिवसीय क्रिकेट डेब्यू
अभी खेलने का मौका नही मिला हैं ।
मुकेश चौधरी टी-20 क्रिकेट डेब्यू
अभी खेलने का मौका नही मिला ।
मुकेश चौधरी टेस्ट क्रिकेट डेब्यू
अभी खेलने का मौका नही मिला हैं ।
मुकेश चौधरी अफेयर्स ,गर्लफ्रेंड्स
मुकेश चौधरी अभी तक तो फ़िलहाल सिंगल ही हैं , और ना ही उनका कोई भी ऐसी कोई खबर समाने आई हैं । मुकेश चौधरी अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं ।
मुकेश चौधरी के बारे में कुछ रोचक जानकारी
- मुकेश चौधरी के पसंदीदा खिलाडी इनकी टीम के कप्तान एम एस धोनी हैं ।
- मुकेश चौधरी को पहली बार चेन्नई की टीम ने उनको 20 लाख के बेस प्राइज पर ख़रीदा था ।
- मुकेश चौधरी को बचपन से क्रिकेट का बहुत शौक था ।
- मुकेश चौधरी के सबसे खास दोस्त शिवम् दुबे हैं ।
मुकेश चौधरी आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं ?
मुकेश चौधरी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेला करते हैं ।
मुकेश चौधरी की गेंदबाजी की रफ़्तार क्या हैं ?
मुकेश चौधरी लगातार लगभग 135 से 140 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंदबाजी किया करते हैं ।
मुकेश चौधरी की जन्म तिथि क्या हैं ?
मुकेश चौधरी का जन्म 6 जुलाई 1996 को हुआ था ।
मुकेश चौधरी के पिता जी क्या करते हैं ?
मुकेश चौधरी के पिता जी गिट्टी बनने का एक छोटा सा बिजनेस का काम किया करते थे ।
मुकेश चौधरी का जन्म कहाँ हुआ था ?
मुकेश चौधर का जन्म राजस्थान के भीलवाडा जिले के पर्दोदास गॉव में हुआ था ।
मुकेश चौधरी जीवन परिचय
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको मुकेश चौधरी का जीवन परिचय ( rajat patidar Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको मुकेश चौधरी के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे ।
Excellent blog post. I definitely appreciate this website. Continue the good work!