मोहम्मद सिराज जीवन परिचय , क्रिकेट, स्टैट्स, आईपीएल कैरियर | Mohammad Siraj Biography in Hindi

मोहम्मदसिराज का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जन्म, उम्र, परिवार, नेटवर्थ, आईपीएल करियर | mohammad siraj Biography In Hindi, Age, Wiki, IPL Career

दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ऐसे भारतीय युवा तेज गेंदबाज की जो की कैसे बहुत से दिक्कतों का सामना करते हुए इस गेंदबाज ने भारतीय टीम में अपनी एक अलग से पहचान बना ली है, जी हा दोस्तों ये कोई और नही हम बात कर रहे है मोहम्मद सिराज की । आज हम मोहम्मद सिराज के जीनव परिचय (Mohammad Siraj Biography in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं ।

Mohammad Siraj Biography
Mohammad Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज यह भारत के एक युवा तेज गेंदबाज है , जो अपनी धारदार और तेज रफ़्तार की गेंदबाजी के लिए जाने जाते है ,बीते कुछ सालो में और भी खतरनाक होते चले जा रहे है ,अब मुहम्मद सिराज का कद भारतीय टीम कुछ समय से और भी बढता चल जा रहा है ,दोस्तों आपको बता दे की मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च को साल 1994 को भारत के हैदरबाद राज्य में हुआ था ।

दोस्तों मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था ,और मोहम्मद सिराज का मन पढाई में शुरू से ही नही लगता था ये अपने स्कूल के दिनों में स्कूल को छोड़ क्र क्रिकेट खेलने चले जाते थे।

मोहम्मद सिराज के पिता जी का नाम मोहम्मद गौस था ,जो अपने परिवार का पालन पोषण के लिए ऑटो रिक्शा चलने का काम किया करते थे ,और दुःख की बात यह है की अब मोहम्मद सिराज के पिता जी इस दुनिया में नही रहे ,और यही उनकी माता जी का नाम शबाना बेगम है जो शुरूआती दिनों में अपने घर की सहायता के लिए दुसरो के घर में काम किया करती थी जिससे ये भी अपने घर की कुछ हेल्प कर सके , मोहम्मद सिराज के अलवा उनका अक बड़ा भाई भी है जिनका नाम मोहम्मद इस्तेमाल है

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय

इनके जीवन से सबंधित छोटी से छोटी जानकारी जिसे हर कोई जानना चाहता है हमने नीचे टेबल मे दी हुई है-

नाम (Name)मोहम्मद सिराज
 अन्य नाम ( Nick Name)मिया
जन्म तारीख(Date of birth)13 मार्च 1994
जन्म स्थान(Place)हैदरबाद , इंडिया
उम्र( Age) 28 साल
शिक्षा (Educational Qualification)बारहवी
कुल सम्पति(Total Assets)55 करोंड़ों(लगभग)
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)इंडियन
धर्म(Religion)मुस्लिम
मुख्य टीम (Major Team)इंडिया
बोलिंग स्टाइल (BOWLING Style)राईट-हैण्ड मध्यम गति
मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय

सिराज आज यह गेंदबाज दिख रहे है नई और पुरानी गेंद हो हमेशा टीम को विकेट दिला कर देते है , जब से मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में आये है तब से भारतीय की तेज गेंदबाजी और भी खतरनाक दिखाने लगी है ,ये एक ऐसे गेंदबाज है जो हमेशा विकेट के लिये जाते है ये रन को नही देखते है ये ज्यादा विकेट लेने की कोशिश करते है बस ,लेकिन मोहम्मद सिराज का शुरूआती दौर इतना भी आसान नही था ।

मोहम्मद सिराज को पहचान तब जा कर मिली जब उनको आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया यह पर मोहम्मद सिराज ने अपनी तेज भरी गेंदबाजी से उस समय के भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के अलवा बहुत से बड़े बड़े बल्लेबाजो को अपनी तेज गेंदबाजी से नेट में बहुत परेशान किया ।

इसी यही प्रदर्शन को देखते हुए उस सीजन उनको पुरे आईपी एल के मैच खिलाये गये बल्कि मोहम्मद सिराज ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और तभी से ले कर मोहम्मद सिराज को ले कर लोगों में इनकी लोकप्रियता बदती चली गयी और अब ये रॉयल चैलेंजर्स बैगलौर के ही नही बल्कि भारतीय टीम के अक बहुत ही महत्व पूर्ण गेंदबाज है ।

प्रारंभिक जीवन

भारत के उभरते हुए क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को भारत के हैदरबाद राज्य में मोहम्मद गौस के परिवार में हुआ था , मोहम्मद सिराज का बचपन तो कुछ ज्यादा खास नही रहा ,उनको अपने बचपन में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ा था ,क्योकि मोहम्मद सिराज के पिता जी ही थे जो की दिन में ऑटो रिक्शा चला कर अपने घर का पूरा खर्च पूरा किया करते थे ।

बात कर ले तो शुरू में मोहम्मद सिराज के लिए ऐसे दिन भी थे की वो अपने बचपन में क्रिकेट खेलने का तो बहुत मान करता पर घर वालो की ऐसी हालत थी की उनको एक क्रिकेट की अच्छी से गेंद भी नही दिला सकते थे ।

,मोहम्मद सिराज के पिता जी भी चाहते थे यो क्रिकेट खेले पर पैसो की दिक्कतों की वजह से यो भी कुछ नही कर सकते थे ,पर मोहम्मद सिराज के पिता जी ने उनसे ये नही बोला की तुम क्रिकेट मत खेलो पर यप सिराज की ज्यादा सहायता नही कर पाए ।

क्योकि उनको भी पता था की उनके बेटे का सपना है की यो भारतीय टीम के लिए एक दिन 22 गज के लिए भारतीय जर्सी में मैदान में उतारे ,अन्दर ही अन्दर उनको भी लगता था की अगर उनका बेटा लगा रहा तो जरुर क्रिकेट में कुछ बड़ा कर के दिखायेगा ,बेटे के सपने ने बाप के सारे संघर्ष को अब ख़त्म कर दिया था जब ,आई पी एल में मोहम्मद सिराज की निलामी में उनकी बोली 2.6 करोड़ की लगी ।

मोहम्मद सिराज क्रिकेट करियर

मोहम्मद सिराज को बचपन से ही खेलने कूदने का शौक था ,सिराज बचपन से ही पढाई से दूर रहा करते थे क्योकि ये अपने स्कूल टाइम में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चले जाया करते थे ,तभी से सिराज को क्रिकेट के प्रति एक अलग सा जूनून सा हो गया था ।

मोहम्मद सिराज क्रिकेट करियर की शुरुआत

ये अब क्रिकेट को ही अपना करियर बनाने के बारे में सोचने लगे थे , पर पैसे की दिक्कतों की वजह से घर वाले इस बात की सहमति नही दे रहे थे ,पर इनके बड़े भाई मोहम्मद इशामयिल को सिराज के शानदार क्रिकेट के बबरे में जैसे पहले ही पता चला गया था यो उनका पूरा साथ दे रहे थे।

मोहम्मद सिराज को आगे खेकने में उनके बड़े भाई ने उनकी बहुत सहायत की ,घर में पैसो की दिक्कतों को देखते हुए मोहम्मद सिराज ने बिना किसी क्रिकेट एकेडमी और ना ही किसी कोच के ही अपनी बोलिंग पर काम करना शुरू कर दिया था ,और पुरे मन से सारा ध्यान अब क्रिकेट पर देने लगे थे ।

जब मोहम्मद सिराज ने अपने ऊपर कुछ समय कम कर लिया था तो दिन का दिन ये अब और भी अच्छे गेंदबाज के रूप में दिखाने लगे थे ,मोहम्मद सिराज का लगाव और उनकी क्रिकेट के प्रति रुझाव और उनके किये गये कठोर परिश्रम और ब्बडे भाई का साथ अब अपनी मेहनत में कुछ न्य रंग लाना शुरू कर दिया था ,अब उनको बस एक खास मौके का इंतजार था बस जो उनकी लाइफ की सारी मेहनत को दिखा सके ।

मोहम्मद सिराज रणजी करियर

15 नवंबर 2015 का दिन जब मोहम्मद सिराज को अपना रणजी ट्राफी खेलने का मौका मिला ,जहा यो हम सब को पहली बार हैदरबाद की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखे थे ,लेकिन उनको खेलने का मौका तो मिला पर जैसा मोहम्मद सिराज सोच रहे थे वैसा कुछ ना हुआ उस मैच में मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी नही कर पाए थे , जिसके चलते आगे के सारे मैच उनको बेंच पर बैठ के ही देखने पड़े , टीम के साथ साथ उस प्रदर्शन को ले कर मोहम्मद सिराज भी बहुत ख़राब लगा ।

लेकिन कहा हर मानने वालो में से थे यो भी लग गये अपनी गलतियों को पूरा करने में और पुरे एक साल मेहनत करने के बाद साल 2016 में मोहम्मद सिराज को एक बार फिर से रणजी ट्राफी खेलने का और इस बार मोहम्मद सिराज पूरी तैयारी के साथ आये हुए थे ,इस बार उन्होंने कोई गलती नही की और यह सीजन उनके लिए बहुत ही शानदार रहा और पुरे सीजन में ही मोहम्मद सिराज अपने टीम के लिए छाये रहे , मोहम्मद सिराज के यही प्रदर्शन को देखते हुए अब उनको बड़े स्तरपर खेलने का मौका मिलना शुरू हो गया था जिसको मोहम्मद सिराज को बहुत सालो पहले से इंतजार था ।

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

जब आपका आईपीएल का सीजन अच्छा हो तो बात होने लगती है की क्यों ना इस बॉलर को बड़े स्तर पर मौका क्यों ना दिया जाये ऐसा ही हुआ मोहम्मद सिराज के साथ भी और अक्टूबर 2017 को मोहम्मद सिराज को अपना पहला अन्तराष्ट्रीय मैच खेलने को मिल गया उनको अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 खेलने को मिला और उस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवरों में 52 रन दे कर 1 विकेट लिया था , और मोहम्मद सिराज का पहला t20 विकेट कोई नही केन विलियम्सन थे ,उम्होने रन तो बहुत दिए थे पर एक बहुत ही महवपूर्ण विकेट दिलाई थी ।

मोहम्मद सिराज ने अब तक कुल 8 t20 मैच खेले है जिसमे उनको 11 विकेट मिला है । यही बात कर ले तो एकदिवसीय क्रिकेट की शुरू मोहम्मद सिराज की 15 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया और अब तक सिराज को भारत के तरफ से 21 एकदिवसीय मुकबले खेलने का मौका मिला है जिसमे उन्होंने 38 विकेट भारत के लिए निकाल कर दिए है ।

अन्तराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण

यही सिराज के सबसे प्रभाव डालने वाले प्रारूप के बारे में बात करे तो मोहम्मद सिराज को 26 दिसम्बर 2020 को पहली बार लाल गेंद से खेलने का मौका मिला और सिराज ने अब तक लाल गेंद से बहुत प्रभाव दिखाया है ,सिराज ने अब तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले है और जिसमे उनको 46 विकेट मिली है ,जब से मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में जुड़े है तब से भारतीय तेज गेंदबाजी और भी मजबूत दिखाने लगी है ।

आज सिराज ऐसे गेंदबाज बन चुके है भारतीय टीम के लिए जो की लाल गेंद और सफेद गेंद दोनों में ही शानदार गेंदबाजी कर रहे है , और अब तो मोहम्मद सिराज को भी बड़े गेंदबाज की तरह से देखा जाने लगा , इनकी गेंदबाजी की प्रशांस भारतीय टीम के प्लेयर ही नही बल्कि बाकि देश के प्लेयर भी करते है ।

आज मोहम्मद सिराज ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जो कि अपनी गेंदबाजी बड़े-बड़े बल्लेबाजों के सामने कराने से नहीं चूकते, जिसकी वजह से मोहम्मद सिराज की प्रशंसा भारत में नहीं बल्कि बाकी देशों

मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ था ?

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था।

मोहम्मद सिराज की आयु कितनी है ?

मोहम्मद सिराज की आयु 28 वर्ष है ।

मोहम्मद सिराज के पसंदीदा क्रिकेटर कौन है ?

मोहम्मद सिराज का पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं ।

मोहम्मद सिराज आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेलते है ?

मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं ।

मोहम्मद सिराज के पिता जी क्या करते थे ?

सिराज एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं , इनके पिता जी एक ऑटो रिक्शा चलाते थे ।

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय ( Mohammad Siraj Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको मोहम्मद सिराज के बारे में जानकारी मिल गयी होगी ।

1 thought on “मोहम्मद सिराज जीवन परिचय , क्रिकेट, स्टैट्स, आईपीएल कैरियर | Mohammad Siraj Biography in Hindi”

Leave a Comment