क्रिकेटर आर्यन जुयाल का जीवन परिचय ( Aryan Juyal Biograpy In Hindi )

क्या आप भी आर्यन जुयाल का जीवन परिचय जानना चाहते है । हम आपको इस आर्टिकल में आर्यन जुयाल का जीवन परिचय ( Aryan Juyal Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं । 

Aryan Juyal Biography In Hindi
Aryan Juyal Biography In Hindi

Image source :- Instagram

दोस्तों फरवरी 2022 में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियन ने आर्यन जुयाल पर बोली लगाकर उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है । 

दोस्तों हम चाहते हैं कि आर्यन जुयाल 2022 आईपीएल में खेलते हुए नजर आये । चलिए अब हम जान लेते आर्यन जुयाल के जीवन परिचय के बारे में । 

Aryan Juyal Biograpy In Hindi

आर्यन जुयाल एक भारतीय क्रिकेटर हैं । इन्होने वर्ल्ड कप 2021 में भारत की ओर से खेलते हुए काफी धमाल मचाया था ।

आर्यन जुयाल का जन्म कहाँ हुआ ?

दोस्तों आर्यन जुयाल का जन्म उत्तर प्रदेश के हल्द्वानी शहर में 11 नवम्बर 2001 में हुआ था । 2002 में उत्त्तर प्रदेश को 2 राज्यों में बाँट दिया गया । इसलिए अब हल्द्वानी शहर उत्तराखंड में स्थित है । 

दोस्तों आर्यन जुयाल के पिता जी का नाम संजय जुयाल जो की पेशे से एक डॉक्टर हैं । दोस्तों उत्तरी प्रदेश में हिंदी भाषा बोली जाती है । इसलिए आर्यन जुयाल की मतृभाषा भी हिंदी हैं । Aryan Juyal Biograpy In Hindi

दो साल देहरादून में रहने के बाद आर्यन जुयाल अपने माँ के परिवार यानी की अपने नानी के यहाँ मुरादाबाद चले गये । उन्होंने अपना क्रिकेट को अच्छा करने के लिए दिल्ली में स्थित एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब  में संजय भरद्वाज के अंडर में प्रैक्टिस करने जाते थे । वे सफ्ताह में पांच दिन दिल्ली में रहते थे और दो दिन मुरादाबाद में ।

आर्यन जुयाल का पदार्पण मैच

आर्यन जुयाल पेशे से एक भारतीय क्रिकेटर हैं । ये Batting करने के आलावा विकेट की पीछे भी अपना कमाल दिखाते हैं । आर्यन जुयाल एक विकेटकीपर बैट्समैन है । Aryan Juyal Biograpy In Hindi

लिस्ट ए कैरियर की शुरुआत करने से पहले ही इनका नाम भारत के लिए 2018 अंडर – 19 विश्वकप में खेलने के लिए  चयन हुआ । इन्होने वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलकर भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया । 

आर्यन जुयाल का क्रिकेट कैरियर

इन्होने उत्तर प्रदेश के लिए 2018 में  2017 – 18 विजय हजारे ट्राफी में खेलकर अपने लिस्ट ए कैरियर की शुरुआत की थी । 

इन्होने उत्तर प्रदेश के लिए 2 मार्च 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेल क्र अपने T20 में पदार्पण किया था । फिर इसी साल नवम्बर में बांग्लादेश में होने वाले एमर्जिंग टीम एशिया कप में खेलने के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ । Aryan Juyal Biograpy In Hindi

इन्होने 9 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की तरफ से अपना पहला रणजी मैच खेलकर प्रथम श्रेणी मैच में पदार्पण किया । आर्यन जुयाल ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए 2017 में हुए वीनू मांकण ट्राफी में पांच परियो में 401 रन बनाकर बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।   

उन्होंने 2 मार्च 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना ट्वेंटी 20 पदार्पण किया। नवंबर 2019 में, उन्हें बांग्लादेश में 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। उन्होंने 2019–20 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए 9 दिसंबर 2019 को प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।

जब आर्यन जुयाल को 2018 विश्व कप के लिए चुना गया था तो वे टीम में खेलने वाले दुसरे Uncaped खिलाड़ी थे । विश्व कप में भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पृथ्वी शॉ के कप्तानी में चौथी बार अंडर – 19 वर्ल्ड कप जीता था । Aryan Juyal Biograpy In Hindi

2018 के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जुयाल को वर्ल्ड कप खेलने के लिए उनके कोच नेगी के साथ देहरादून में सम्मानित भी किया था । 

आर्यन जुयाल का आईपीएल कैरियर

दोस्तों अभी तक आर्यन जुयाल ने आईपीएल का एक भी मैच नही खेला है । फ़िलहाल इस साल फरवरी में हुए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियन से आर्यन जुयाल को एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ख़रीदा हैं । 

ऐसे में यदि इस बार आईपीएल के दौरान मुबई इंडियन के मुख्य विकेट कीपर इशान किशन चोटिल होते हैं , तो आर्यन जुयाल को मुंबई इंडियन की तरफ से आईपीएल खेलने का मौका मिल सकता है । Aryan Juyal Biograpy In Hindi

हम आशा करते हैं कि इस साल आर्यन जुयाल अपना पहला आईपीएल मैच खेलगे और अपना अच्छा खेल दिखायेगे । 

आर्यन जुयाल का जीवन परिचय

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपकोआर्यन जुयाल का जीवन परिचय ( Aryan Juyal Biograpy In Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश की है । हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको आर्यन जुयाल के बारे में जानकारी मिल गयी होगी ।

इसे पढ़े :- 

दोस्तों ऐसे ही क्रिकेट की बहुत साडी जानकारियां जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Aryan Juyal Biograpy In Hindi की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

1 thought on “क्रिकेटर आर्यन जुयाल का जीवन परिचय ( Aryan Juyal Biograpy In Hindi )”

Leave a Comment